रोहटा : बुधवार की रात डूंगर गांव में स्थित देसी शराब के ठेके पर चोरों ने नकाब लगाकर पांच हजार रुपए की नगदी और तीन पेटी शराब की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित सेल्समैन ने थाने पर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए गुहार लगाई है।
थाने पर धर्मवीर उर्फ मोटू सेल्समैन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह डूंगर गांव में शराब के ठेके पर सेल्समैन है। बीती रात चोर छत उखाड़ कर ठेके के गले में राखी ₹5000 की नगदी और लगभग तीन पेटी शराब अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए।
घटना का पता गुरुवार की सुबह ठेका खोलने पर पता चला। जिसके बाद पीड़ित ने इस संबंध में थाने पर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए गुहार लगाई है। हांलाकि पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है।