सौरभ के परिवार वालों ने मुस्कान की मां सहित परिवार वालों पर लगाए गंभीर आरोप।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। सौरभ राजपूत हत्याकांड में हाल ही में आरोपी मुस्कान की मां कैमरे के आगे फूट-फूटकर आंसू बहाती नजर आई। यह महिला हत्यारिन बेटी की जगह अपने दामाद का पक्ष ले रही थी। ऐसे में जिस किसी ने भी महिला को इतना साहसी कदम लेते हुए देखा, वो हैरान रह गया। अब इस मामले में पुलिस की तरफ से बड़ा खुलासा किया गया है। मेरठ पुलिस का कहना है यह महिला मुस्कान की सौतेली मां है।
नेवी से रिटायर्ड हुआ दामाद सौरभ राजपूत मां के अकाउंट में भी पैसे भेजता था। एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है कि जांच में सामने आया कि वह मुस्कान की सौतेली मां है। सौरभ मुस्कान की मां के अकाउंट में भी पैसे भेजता था। इससे पहले कब-कब और कितने पैसे भेजे गए? इन पैसों का कहां इस्तेमाल हुआ? ऐसे सवालों का जवाब ढूंढने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पुलिस का कहना है कि सौरभ राजपूत के पास करीब छह लाख रुपये थे, जिसमें से एक लाख रुपये मुस्कान के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि मुस्कान और उसकी सौतेली मां को रिमांड पर लिया जाएगा। दो टीमें बनाई गई हैं, जो चार्जशीट फाइल करेगी। एसपी सिटी ने बताया कि सारे सबूत जुटाए जा रहे हैं। जहां-जहां से इन्होंने शॉपिंग की थी, सब जगह पूछताछ हो रही है।
हालांकि, इस मामले में मुस्कान की मां कविता का कहना है कि कुछ दिन पहले सौरभ ने उनके बेटे के एकाउंट में एक लाख रुपये भेजे थे, जिसमें से वह 80 हजार रुपये भारत आने के बाद ले चुका था। यह पैसे उसने तब ट्रांसफर किए थे, जब उसके खाते में फ्राड होने का खतरा बना था। लेकिन इससे पहले या बाद में कभी सौरभ ने उन्हें कोई पैसा नहीं दिया। जिसकी जानकारी उनके बैंक एकाउंट से की जा सकती है।