पारुल-सचिन को मिला प्रीमियम दुल्हन-दूल्हा का खिताब, स्वेता और साक्षी बनी तीज क्वीन
चेयरमैन संजय योगिता व पंकज प्रियंका ने सदस्यों को तीज गेम्स खिलवाया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रीमियम क्लब मेरठ द्वारा तीज के अवसर पर ली ग्राण्ड बैंक्वेट,दिल्ली रोड में तीज समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष रंजना आशीष, सचिव अनिका प्रणव, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। चेयरमैन संजय योगिता व पंकज प्रियंका ने सदस्यों को तीज गेम्स खिलवाया। तीज कांटेस्ट के जज सुकुन सैलून की डायरेक्टर सुधा सिंह व मुक्तकाश एकडेमी डायरेक्टर विचित्रा कौशिक रही।
तीज समारोह के सर्वप्रथम डांस कार्यक्रम क्लब के बाल सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की थीम शादी वाला घर थी।सभी सदस्य द्वारा विवाह उत्सव के रीति रिवाज से जुड़े प्रतियोगिता का आनंद लिया। कार्यक्रम में क्लब महिलाओं द्वारा हल्दी ,मेंहदी संगीत रात से जुड़े नृत्य की प्रस्तुति की।
क्लब की 25 से अधिक महिलाओं द्वारा विभिन्न गानों पर सुंदर प्रस्तुति दी गयी। इसके पश्चात तीज व ब्यूटी कॉन्टेस्ट आरंभ हुआ जिसमें पहले कपल रैंप वाक व तत्पश्चात सिंगल रैंप वॉक की गयी। बेस्ट मेक अप अनु रस्तोगी, बेस्ट ड्रेसअप रसिका अग्रवाल, बेस्ट हेयर स्टाइल राखी बंसल, लाल जोड़ा क्वीन अनिता सिंह, ज्वैलरी क्वीन मेघा गर्ग, स्वेग ब्राइड रचिता, मित्तल, चुलबुली ब्राइड शिखा गर्ग, स्माइल क्वीन निधि अग्रवाल, फेस आॅफ दे डे नेहा गुप्ता , एलीगेंट दीप्ति अग्रवाल, इनोवेटिव आशा शाह, कपल कैट वॉक नीलू व मुकेश गौड़,तीज क्वीन में कड़ी टक्कर के पश्चात स्वेता जैन व साक्षी मित्तल को तीज क्वीन चुना गया।
अंत मे शादी वाले घर के प्रीमियम दूल्हा-दुल्हन का चयन सचिन व पारुल गुप्ता के रूप में होते ही पूर्व समारोह स्थल विवाह मंगल ध्वनियों से गूंज उठा व विजेता कपल को जय माला ,क्राउन व शगुन उपहारों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में 18 से अधिक केटेगरी में प्रतिभागियों ने भाग लिया व सभी को क्राउन,सैशे व उपहार देकर सम्मानित किया गया।