• चारपाई पर मिला लहूलुहान शव,
  • मृतका के भाई ने दी तहरीर आरोपी फरार,

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के लखवाया गांव में मंगलवार सुबह दिन निकलते ही टैक्सी चालक राजू ने पत्नी सीमा की ईटों से कूचकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति मौके से भाग गया। मौके पर तीन बेटियां बिलखती रहीं। महिला का खून से लथपथ शव फोल्डिंग पर पड़ा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शोभापुर चौकी क्षेत्र के लखवाया गांव के बारात घर की दूसरी मंजिल में इलाहाबाद निवासी राजू अपनी पत्नी सीमा व तीन बेटियों के साथ रहता है। आरोपी पति टैक्सी चलाने का काम करता है। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक महिला कमरे से बाहर नहीं आई तो महिला की मां विमला ने जाकर देखा। जहां फोल्डिंग पर महिला का शव खून से सना हुआ फोल्डिंग पर पड़ा था। महिला के शव को फोल्डिंग पर पड़ा देख मां की चीख निकल गई। शोर सुनकर परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर दौड़े। अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। वही तीनों बेटियां मां के पास बिलख रही थीं।

सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर दौड़ी। मां विमला ने बताया कि उसका दामाद शराब पीने का आदी है और वह उसकी बेटी पर बेवजह शक करता था। जिसको लेकर दंपती में अक्सर विवाद होता था। मृतका के भाई दीपक ने आरोपी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम लगा दी गई है। जल्द हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here