36th convocation of CCSU: राज्यपाल के हाथों पदक पाकर खुशी से झूम उठे छात्र-छात्राएं

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 36वे दीक्षांत समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन यूनिवर्सिटी के सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में किया गया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पदक प्रदान किए और उनको आशीर्वाद दिया। राज्यपाल के हाथों पदक पाकर छात्र और छात्राओं के चेहरों पर खुशी साफ दिख रही थी। इससे पहले कैंपस में पहुंचने पर राज्यपाल का कुलपति डॉक्टर संगीता शुक्ला ने स्वागत किया। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महानिदेशक सीएसआईआर डॉक्टर नल्ला थंबी कलेसेलवी और विशिष्ठ अतिथि मंत्री उच्च शिक्षा विभाग योगेंद्र उपाध्याय भी मौजूद है।

 

कुलपति डॉक्टर संगीता शुक्ला ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को तुलसी का पौधा और शाल भेंट किया

– कुलपति डॉक्टर संगीता शुक्ला ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को तुलसी का पौधा भेंट किया.

 

दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक विज्ञान संकाय की छात्रा चंचल शर्मा और आकाश प्रधान को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दिया। पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक शिक्षा संकाय की छात्रा निक्की बालियान को दिया गया। किसान ट्रस्ट के द्वारा चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार बीएससी कृषि की खुशी शर्मा को मिला। वंशज को दूसरा पुरस्कार मिला।

 

 

– राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 36वे दीक्षांत समारोह में.

 

समारोह में कृषि संकाय 1, कला संकाय 24,वाणिज्य संकाय के 4, शिक्षा संकाय के 2, टेक्नोलॉजी संकाय के 2, विधि संकाय के 2,चिकित्सा संकाय के 1,विज्ञान संकाय के 29 छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। समारोह में 151 छात्र और छात्राओं को कुलपति स्वर्ण पदक और विशिष्ट योग्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया।

कुलपति डॉक्टर संगीता शुक्ला ने कला संकाय के कपिल, अमीषा,तनु, रोहिल खान, वाणिज्य संकाय की नेहा लोधी, शिक्षा संकाय की निक्की बालियान, शिखा पांडे, विधि संकाय की स्वाति शर्मा, लविना सिंह और विज्ञान संकाय के तुषार सेन को विशिष्ट योग्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया ।

ये मौजूद रहे-

सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई, सांसद बागपत राजकुमार सांगवान, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल,संघ और विधार्थी परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी,पूर्व कुलपति प्रोफेसर एन के तनेजा, सरोजनी अग्रवाल, मेजर जनरल जी के थपलियाल कुलपति सुभारती यूनिवर्सिटी, बीना वाधवा, शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा, विधायक अतुल प्रधान।

 

– सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई, सांसद बागपत राजकुमार सांगवान, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल,संघ और विधार्थी परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी,पूर्व कुलपति प्रोफेसर एन के तनेजा, सरोजनी अग्रवाल, मेजर जनरल जी के थपलियाल कुलपति सुभारती यूनिवर्सिटी, बीना वाधवा, शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा, विधायक अतुल प्रधान मौजूद रहे.

 

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/36th-convocation-of-ccsu-director-general-dr-nalla-thambi-kaleselvi-said-self-discipline-is-necessary-for-success-in-life/

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...