मेरठ। वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, वरुण गोयल और चरण सिंह लिसाड़ी के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए थे।
अपर जिला जज (स्पेशल कोर्ट एमपीएमएल) की अदालत में ये आरोपी उपस्थित हुए। न्यायालय में पांचों ने अपने बयान दर्ज कराते हुए घटना में शामिल न होने की बात कही।
पूर्व डीजीसी ब्रज भूषण गर्ग ने बताया कि सोमेंद्र तोमर के विरुद्ध वर्ष 2003 में मारपीट को लेकर न्यायालय में चले आ रहे वारंट भी निरस्त कराए गए।