मेरठ– एसएसपी विपिन टाडा ने देर रात अलग-अलग थानों पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान थाने में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गयी। साथ ही जो अपराध और आपराधिक तत्व थाने में निवास कर रहे हैं उनपर पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई की जा रही है। थाने में चल रहे निलंबित मुकदमें व महिला अपराधों की भी समीक्षा की गयी। थाने में जो कर्मचारी हैं उनकी कार्यप्रणालि क्या है और उनके रहने की व्यवस्था क्या है। तमाम चीजों को लेकर एसएसपी ने थाने का निरीक्षण किया गया है।
उन्होंने बताया कि थाने में माल निस्तारण व साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गये हैं। निरीक्षण के दौरान काफी चीजों को दुरूस्त पाया गया है। जिनके सुधार के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं। थाने में आये आगन्तुकों के लिए बैठने की व्यवस्था का उचित इंतजाम करने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं।