शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ स्टेशनरी एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव वैस्टर्न चैंबर आफ कामर्स में सम्पन्न हुए। इसमें संजय अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। चुनाव अधिकारी आशीष धस्माना, पीताम्बर दत्त शर्मा ने चुनाव परिणामों की घोषणा की।
16 व 23 फरवरी को प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरा गया व सभी पदों पर एक एक ही नामांकन प्राप्त होने के कारण आम सभा, विधित सलाहकार गोपाल सिंघल व चुनाव अधिकारियों की सहमति से अध्यक्ष पद पर संजय अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मुकेश वर्मा, उपाध्यक्ष पद पर सचिन गोयल, महामंत्री पद पर गुरमीत साहनी, संगठन मंत्री पद पर अमित गोयल, मंत्री पद पर अनुराग अग्रवाल को निर्विरोध घोषित किया गया जिसका आम सभा ने ध्वनि मत से स्वागत किया। निवर्तमान अध्यक्ष विनय जैन द्वारा चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी व सफल संचालन हेतु दोनों चुनाव अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
अध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा सभा मे आये सभी सदस्यों का उन पर पुन: विश्वास करने हेतु आभार प्रकट किया गया। संस्थापक हेमंत माहेश्वरी, विजय जैन व अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा पदाधिकारियों का फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया।
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –
विज्ञापन –