– विधान परिषद समिति के सभापति ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
– प्रदेश के स्थानीय निकायो के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनो की जांच संबंधी समिति की हुई बैठक।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। आज जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश विधान मंडल की प्रदेश के स्थानीय निकायो के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनो की जांच संबंधी समिति की द्वितीय उप समिति द्वारा अधिकारियो के साथ आॅडिट आपत्तियो, कर वसूली, कब्जा आदि पर विचार विमर्श हेतु बैठक आहूत की गई।
बैठक में समिति द्वारा मेरठ विकास प्राधिकरण, नगर विकास, उच्च शिक्षा, बेसिक शिक्षा, कृषि शिक्षा, कृषि विपणन मंडी समिति इत्यादि विभागो से संबंधित लंबित प्रकरणो पर सुनवाई की गई, जिस पर संबंधित विभागीय अधिकारियो द्वारा कृत कार्यवाही से समिति को अवगत कराया गया। समिति द्वारा विचार विमर्श करते हुये निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित विभाग दिये गये निदेर्शो के अनुपालन में शासन, संबंधित विभाग एवं अन्य से विचार-विमर्श कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा समिति द्वारा निर्देशित किये गये प्रकरणो पर नियत समय में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिन प्रकरणो में शासन स्तर पर निर्णय लिया जाना है पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
सभापति सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि संबंधित विभाग जिनका प्रकरण स्थानीय स्तर पर किसी अन्य विभाग से कार्यवाही की जानी है, समन्वय स्थापित करते हुये प्रकरणो का निस्तारण करें तथा जिला प्रशासन के साथ अन्तर्विभागीय बैठक कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि समय-समय पर जो भी निर्देश प्राप्त हो उसके अनुरूप अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर सदस्य महेश चंद्र गुप्ता, बृजेश कठेरिया, स्वामी ओउमवेश, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त डा. अमित पाल शर्मा, उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण अभिषेक पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।