– गुर्जर जन जागृति सम्मेलन को लेकर आयोजकों ने दी जानकारी
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। मंगलवार को बाउंड्री रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में गुर्जर जन जागृति सम्मेलन को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य आयोजन भोपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि, हमारे समाज की विचारधारा धार्मिक और न्यायप्निय है। हमारे समाज में किसी का शोषण और उत्पीड़न करने की परंपरा और नीति कभी नहीं रही है। हमारा समाज हमेशा सभी बिरादरियों के साथ सद्भाव ओर भाईचारे की भावना को प्राथमिकता देता है, देश में मुगल और अंग्रेजी पराधीनता के शासनकाल में भी उनके अन्याय और उत्पीड़न के विरूद्ध हमारे महापुरूषों ने अपने पराक्रम से राष्ट्रहित में संघर्ष करते हुए अपने जानमाल तक का त्याग और बलिदान कर उत्कृष्ट उदाहरण दिया है।
कार्यक्रम संयोजक इंजीनियर जगदीश पुट्ठा ने बताया कि आधुनिक भैतिक युग के प्रभाव से हमारी समाजिक और राजनीतिक स्थिति में विभिन्न तरीके से समाज में परिवर्तन हो रहे है। जिस कारण राजनीतिक रूप से सत्ता के अवसरों में असमानता तथा आर्थिक पिछड़ापन हमारे समाज का बहुत बड़े दोष और शत्रु बन गये है। वहीं, संजीव प्रधान ने कहा कि, वर्तमान समय में गुर्जर समाज को राजनैतिक और सामाजिक रूप से मजबूत, संगठित और शिक्षित करने की दिशा में आर्थिक ओर राजनैतिक सम्मान की जागृति के लिए आपके बुद्धिमतापूर्ण मार्गदर्शन और रचनात्मक प्रयास से ही हमारी सामाजिक ओर राजनीतिक स्थिति को सही दिशा में गति मिलेगी।
इस कार्यक्रम में मेरठ के गुर्जर समाज के सभी नेशनल और स्टेट खिलाडियों को उनके उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर आयोजन कमेटी के सदस्य विरेंद्र कुमार जी अध्यक्ष, गुर्जर सभा, मेरठ, जितेन्द्र प्रधान, गुलवीर पार्षद, अहलकार नागर, सुभाष नागर, प्रताप सिंह, सुमित प्रधान, प्रवीण प्रधान, गिरेन्द्र प्रधान, संजीव फौजी, संजय प्रधान, अश्वनी गुर्जर, रणवीर बसला, कुलदीप सिंह, विपिन बसौया, दीपक शरण मोरल, सचिन पठानपुरा मुख्य आयोजन कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।