शारदा रिपोर्टर मेरठ। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला और हिंदू मंदिरों को तोड़ने के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के दर्जनों सदस्य बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डीएम कार्यालय पर एक ज्ञापन सौंपते हुए हिंदुओं और मंदिरों पर हमला करने वालों पर कार्यवाही की मांग की।

प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने बताया कि बांग्लादेश में आंदोलन करने वालों में बड़ा हिस्सा भारत विरोधी, हिंदू विरोधी ऐसे समुदाय का है। जिसमें जमात-ए-इस्लाम की प्रमुख भूमिका है। उन्होंने बताया कि यह आंदोलन में जानबूझकर हिंदुओं को निशाना बनाकर जगह जगह पर हिंदुओं पर हमले, घरों को लूटना, जलाना, मंदिर तोड़ना, मूर्तियों तोड़ना और हिन्दुओं की हत्या का तांडव चल रहा है।

भारत सरकार यह सभी स्थिति पर नजर बनाए कदम उठा रही है, उनका अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद धन्यवाद अदा करता हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की मांग है कि बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा की जाए और बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here