- चौधरी चरण सिंह जेल में बंदियों ने लगाई आस्था की डुबकी।
- जेल प्रशासन ने पांच घड़ों में महाकुंभ से पवित्र जल मंगाया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद बंदियों ने शुक्रवार को आस्था की डुबकी लगाई है। जेल प्रशासन ने बंदियों को महाकुंभ के पवित्र जल से डुबकी लगाने के लिए विशेष प्रबंध किए थे। जेल प्रशासन ने पांच घड़ों में महाकुंभ से पवित्र जल मंगाया और पूजा पाठ के बाद उसको बंदियों के नहाने के कुंडों में डाल दिया। इसके बाद बंदियों ने आस्था की डुबकी लगाई।
मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के बंदियों ने भी प्रयागराज महाकुंभ के तर्ज पर दिव्य गंगाजल में डुबकी लगाई है। जिला कारागार में बंदियों के स्नान के लिए क्रमिक कुंड तैयार किए गए थे। ताकि जेल में बंद बंदी भी आस्था की डुबकी लगा सके। जिला कारागार में करीब 2350 बंदी है जिनके लिए कारागार प्रशासन ने 12 क्रमिक कुंड तैयार किए थे, एक कुंड महिला बैरिक में तो 11 कुंड पुरुष बैरिक में तैयार किए गए है।
संगम से गंगाजल लेकर गंगाजल की पवित्रता बनाए रखने के लिए जिला कारागार में बड़े कलश में गंगाजल रखने की व्यवस्था की गई थी। जेल सुपरिंटेंडेंट वीरेश कुमार शर्मा ने बताया कि कारागार मंत्री का जो निर्देश था उसके अनुसार बंदियों को गंगा स्नान कराया गया है।