Varanasi accident: हाईवे पर ट्रक से भिड़ी कार, पांच लोगों की मौत, कई घायल

Share post:

Date:

– महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे लोग, वाहन में बुरी तरह फंसे थे शव।


वाराणसी। मिजार्मुराद नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में एक क्रूजर की टक्कर हो गई। वाहन में बैठे लोग महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। कई घायल हैं, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।

मिजार्मुराद क्षेत्र के रुपापुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह खड़े ट्रक में एक क्रूजर कार जा भिड़ी। हादसे में महिला समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। क्रूजर की स्पीड इतनी तेज थी कि एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया था।

जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरी एक क्रूजर कार वाराणसी से प्रयागराज की तरफ महाकुंभ स्नान के लिए जा रही थी। इसी दौरान रूपापुर स्थित नेशनल हाईवे पर खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार क्रूजर पीछे से जा भिड़ी। इस हादसे में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

टक्कर इतनी तेज थी कि महिला समेत चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। वहीं, एक की मौत रास्ते में हो गई। दर्दनाक हादसे में कार में एक महिला समेत दो लोग फंसे रहे। पुलिस ने क्रेन से जब ट्रक में फंसी कार को बाहर निकाला तो देखा कि एक महिला का सिर ही उसके धड़ से अलग हो गया है।

कार में सवार आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर पहुंची मिजार्मुराद पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। वहीं, मृतकों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। अस्पताल में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

तालाब में तैरने गए 5 युवकों की डूबने से मौत

मरने वालों में  चार एक ही परिवार केमुंबई। महाराष्ट्र...

मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी चैंपियन

दिल्ली कैपिटल्स का खिताब जीतने का सपना फिर टूटा मुंबई।...

मेरठ: जगदीश मंडप से टीपीनगर तक तीन मीटर चौड़ा होगा मार्ग

चौड़ीकरण में आने वाली दुकानों के मुआवजे पर...