- 1451 अर्धनिर्मित समाजवादी फ्लैट हो चुके हैं खंडहर,
- पिछले आठ साल से फंसा पेंच, प्री बिड की तैयारी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडा जल्द ही अपनी लोहियानगर और शताब्दीनगर आवासीय योजना में अर्द्धनिर्मित 1451 लोहिया और समाजवादी योजना के फ्लैटों को बल्क में बेचने जा रहा है। इससे मेडा करीब 300 करोड़ रुपये जुटाएगा।
मेडा ने इन फ्लैटों को बेचने के लिए शासन से मंजूरी ले ली है। बहुत जल्द इसके लिए प्री-बैठक भी होने जा रही है। मेडा ने मान्यता प्राप्त वैल्यूअर से इस संपत्ति का आंकलन करा लिया है। मेडा ने कई साल पहले लोहियानगर और शताब्दीनगर आवासीय योजना में लोहिया और समाजवादी आवास योजना के तहत करीब 1451 फ्लैटों का निर्माण शुरू किया था लेकिन बाद में सरकार से इसके लिए धन नहीं मिलने से परियोजना बंद हो गई थी। अब इस परियोजना में अर्द्धनिर्मित फ्लैट पड़े हैं।