मेरठ– बीते दिनों लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन से बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है। बता दें कि 11 और 13 साल के दोनों नाबालिगों ने 9 साल के बच्चे को मदरसे जाते समय रास्ते में से उठाकर अपहरण कर लिया था। अपहरण से पहले दोनों ने बच्चे के साथ मारपीट भी की थी। रास्ते में पीछे से किसी के आने का शक हुआ तो बदमाश बच्चे को बोरे में बंद कर श्मशान घाट में फेंक कर चले गए है।
पास से गुजर रहे राहगीर बोरे में से चीखने चिल्लानें की आवाज हलचल देखकर रूकने लगे। जिसके बाद मासूम को बोरे से निकालकर उसके परिवार वालों को सूचना दी। परिवार वाल बच्चे को लेकर थाने में पहुंचे, जहां उन्होंने अपहरणकर्ताओं के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया।
उसी दिन के बाद से ही पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गयी। जिसको बाद आसपास में लगे इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने पड़ोस के दोनों नाबालिग को निरुद्ध कर खुलासा कर दिया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में 11 और 13 साल के दो किशोरों को पकड़ा गया है। किशोर न्यायालय में पेश कर कार्रवाई की गई है। दोनों ने झगड़े के बाद बच्चे को बोरे में बंद कर फेंक दिया था।