शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र की जगह पर पुलिस चौकी बनाने के विरोध में दर्जनों अधिवक्ता बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
ज्ञापन सौंप रहे अधिवक्ताओं ने बताया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड 38 ग्राम खडौली में बिजलीघर के बराबर में एक सामुदायिक केन्द्र की स्थापना की गई है। जो जिले में समाज के सभी वर्गो के लिए एक ही सामुहिक केंद्र है। जहां शादी समारोह आदि लगातार किये जा रहे है। लेकिन पिछले काफी समय से पुलिस द्वारा यहां पर पुलिस चौकी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि, यहां गरीब और असहाय व्यक्तियों की बहन बेटियों की शादी कराने के लिए इस सामुदायिक केन्द्र के अलावा कोई और स्थान नहीं है। जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए पुलिस चौकी के लिए अन्यत्र कोई स्थान चिन्हित किया जाए। ताकि लोगों को अपने सामाजिक कार्यों को करने के लिए कोई परेशानी न हो।
इस दौरान पार्षद अमीना खान, नूर मौहम्मद, शुभम, वसीम, मौ. आमिर सैफी, भजनलाल, यामीन, हरपाल, इरशाद आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।