शारदा रिपोर्टर मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एक दलाल के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने वाली एक बुजुर्ग महिला से लाखों रुपए की ठगी कर ली। मकान दिलाने के नाम पर हुई इस ठगी की शिकायत करने पर एक महिला पुलिस ने भी बुजुर्ग से दो हजार रुपये ले लिये, लेकिन न्याय नहीं मिला। जिस पर पीड़िता ने बुधवार को एसएसपी से गुहार लगाई।
नौचंदी थाना क्षेत्र के पंचशील कॉलोनी की रहने वाली उषा अग्रवाल हस्तिनापुर स्थित स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करती है। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि पास की ही रहने वाली राजवंशी नाम की महिला ने उससे मकान बेचने के नाम पर 32 लख रुपए ले लिए थे रुपए दिलाने में एक दलाल भी शामिल था बुजुर्ग महिला से रुपए लेने के बाद राजवंशी ने अपने मकान को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। मामले की जानकारी बुजुर्ग महिला को लगी तो वह आरोपी महिला के पास शिकायत लेकर पहुंची।
जिसके बाद उसके साथ अभद्रता की गई। बुजुर्ग महिला ने मामले की शिकायत एसपी से की, एसपी ने जांच को सिविल लाइन को भेज दी। महिला का आरोप है कि तभी उसके पास एक सिपाही का फोन आया सिपाही ने राजवंशी से महिला के रुपए दिलाने की बात कही और सिपाही ने महिला को एक अकाउंट नंबर दिया, जिसमें महिला से दो हजार डलवाए और बाकी 18000 रुपए के लिए महिला को फोन कर रहा है।
महिला ने बुधवार को एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने जांच के बाद महिला को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।