Meerut News In Hindi: एनआईए टीम पाकिस्तान कनेक्शन की जांच को आई

Share post:

Date:

  • खिवाई के युवकों पर है एनआईए को शक, किशोर से पूछताछ, नहीं मिला हाफिज।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कस्बा खिवाई के युवकों के पाकिस्तान कनेक्शन की जांच के लिए दिल्ली से आई जांच एजेंसी एनआईए और एटीएस की टीम ने कई युवकों के घर पर छापा मारा। जांच एजेंसी की टीम ने एक किशोर को हिरासत में लेकर पांच घंटे तक पूछताछ की है। किशोर के परिजनों को नोटिस तामील कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और एटीएस की टीम कस्बा खिवाई में पहुंची। टीम ने 16 वर्षीय किशोर से पूछताछ की। बताया गया कि किशोर पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया ग्रुप में शामिल रह चुका है। इन ग्रुपों में शामिल कई लोग भारत के खिलाफ गतिविधियों में शामिल थे। दावा किया गया है कि बाद में किशोर ने इन ग्रुपों को छोड़ दिया था। लेकिन ग्रुप की निगरानी लगातार जांच एजेंसियां कर रही थीं। अन्य युवकों के भी ग्रुप या उसमें जुड़े लोगों से संपर्क की जानकारी मिलने पर एनआईए और एटीएस की टीम ने छापा मारा।

किशोर को टीम अपने साथ लेकर खिवाई पुलिस चौकी आ गई और पूछताछ की गई। इसके बाद सूचना पाकर स्थानीय खुफिया विभाग के अधिकारी और टीम भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि टीम ने पूछताछ के दौरान गोपनियता बरती और स्थानीय पुलिस को भी इसमें शामिल नहीं किया। जांच एजेंसी ने किशोर के बयान दर्ज किए।

वहीं पूर्व में हिरासत में लिए गए हाफिज के बारे में भी पूछताछ की। हालांकि वह मस्जिद में नहीं मिल पाया। कई घंटे तक चली पूछताछ के बाद टीम ने देर शाम किशोर को उसके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। जांच टीम ने बताया कि किशोर को सहारनपुर सहित अन्य राज्यों के आरोपी बनाए गए युवकों को मामले में गवाह बनाया गया है।

नोटिस तामील कराया गया है। यह भी हिदायत दी गई कि इसकी गतिविधियों पर टीम लगातार नजर रख रही है। किशोर के भविष्य को लेकर भी टीम ने उनके परिवार वालों को नसीहत भी दी।
एसपी देहात राकेश मिश्रा का कहना है कि जांच एजेंसियों ने किशोर से पूछताछ आदि के संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं दी है।

छह अक्तूबर को टीम ने की थी पूछताछ

इससे पहले गत वर्ष 6 अक्तूबर को जांच एजेंसियों की टीम ने कस्बा खिवाई में छापा मारा था। टीम ने हाफिज को मस्जिद से हिरासत में लेकर कई घंटे तक पूछताछ की थी। जबकि एक युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। वहीं, दो युवकों को छोड़ दिया गया था। जिनके परिजन ने क्लीन चिट मिलने का दावा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...