शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम कार्यालय पर मांग पत्र सौंपते हुए सभी समस्याओं के समाधान की मांग की।
सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनेश मनोठिया ने बताया कि, शहर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही है। जबकि, कर्मचारी सुबह से लेकर रात तक मेहनत करके शहर को स्वच्छ रखने का काम करता है। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले शहर की आबादी 10 लाख के आसपास थी, जबकि अब 25 लाख के पार पहुंच चुकी है। जिसको देखते हुए सफाई कर्मचारियों की भर्ती कराई जानी चाहिए।
ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा करवाने, सभी 90 वार्डों में हाजिरी स्थल बनाने, सफाई नायकों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश प्रदान करने, पच्चीस साल से काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को स्थाई करने, समान कार्य समान वेतन दिलवाने और सर्दी गर्मी और बरसात के मौसम को देखते हुए सभी मौसम की अलग-अलग बढ़ती दिलवाने की मांग की। सुंदरलाल भुरंड़ा, कृष्ण गोपाल वेद, सुनील टांक, अजय खलीफा, सुभाष पर्चा, आदि मौजूद रहे।