सिपाही भर्ती पेपर लीक के आरोपी मोनू को धरा

Share post:

Date:

कंकरखेड़ा के दायमपुर का रहने वाला है मोनू उर्फ संदीप कुमार, एसटीएफ को थी काफी समय से तलाश


शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में फरार रहे चल के आरोपी कंकरखेड़ा दायमपुर निवासी मोनू उर्फ संदीप कुमार को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके आरोपी मोनू मोबाइल से पेपर की उत्तर कुंजी कई लोगों के मोबाइल तक पहुंची थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा समेत 22 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मामला दर्ज किया था। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को हुआ था। पुलिस भर्ती का पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने 5 मार्च कंकरखेड़ा पुलिस ने 22 आरोपियों पर दर्ज किया था गैंगस्टर में केस 2024 को कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

12 मार्च को महेंद्र निवासी बराह खुर्द थाना कोतवाली जींद जनपद जींद हरियाणा को गिरफ्तार किया गया था। 14 मार्च को पूरी घटना का खुलासा करते हुए अभिषेक कुमार शुक्ला निवासी विक्रमपुर धाना सराय ममरेज प्रयागराज, शिवम गिरि निवासी ग्राम रमगढ़वा गौनौरा, थाना जिगना मिजार्पुर, रोहित कुमार पांडेय निवासी ग्राम खेमापुर थाना कोईरीना जनपद भदोई को प्रश्न-पत्र सहित पकड़ा गया था। 21 मार्च को सतीश धनखड़ को प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी के साथ पकड़ा था। 3 अप्रैल को मास्टर माइंड राजीव नयन मिश्रा को पकड़ा था।

बागपत के विजय ने दी थी उत्तर कुंजी: इसके बाद दिल्ली पुलिस में सिपाही पद पर रहे विक्रम पहल को गिरफ्तार किया गया था। एएसपी एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह के बताया कि मोनू मूलरूप से बहसूमा क्षेत्र के सैफपुरी फिरोजपुर का रहने वाला है। फिलहाल दायमपुर में रह रहा है। मोनू ने पूछताछ में बताया कि प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी उसे विजय उर्फ नीटू पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना बड़ौत जनपद बागपत से मिली थी।

साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा की भेजी। साहिल उत्तरकुंजी ने नवीन पुत्र सलेखचंद निवासी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा को उसके मोबाइल पर भेजी। नवीन ने बिट्टू पुत्र दयाराम निवासी अलीपुर थाना सरधना और बिटटू ने प्रवीन पुत्र ओमपाल निवासी नंगला ताशी थाना कंकरखेडा के मोबाइल पर भेजा। प्रवीन ने डब्बू उर्फ जोयल पुत्र रामसिंह निवासी नंगला ताशी थाना कंकरखेडा को भेजी। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, वहां से उसे जेल भेज दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...