मेरठ: टूटी सड़कों को बनवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर जन एकता सेवा समिति के दर्जनों सदस्य शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की।

 

 

ज्ञापन सौंप रहे जन एकता सेवा समिति के संरक्षक मनजीत सिंह कोछड़ ने बताया कि, मेरठ शहर की सड़कों का सुचारू रूप से समय-समय पर रख रखाव न होने के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी है। जबकि अधिकांश सड़कों पर तो काफी बडे बड़े गड्डों हो चुके है। जिस कारण आये दिन कोई ना कोई अप्रिय घटना घटित होती रहती है और जान-माल का निरन्तर खतरा बना रहता है।

उन्होंने कहा कि, अनेको बार छोटे छोटे विद्यार्थी बच्चें भी चोटिल हो चुके है। वहीं, जन एकता सेवा समिति के जिला महामंत्री राजु रौंदिया ने कहा कि मेरठ शहर में रात्रि के समय स्ट्रीट लाईटों का सुचारू रूप से न जलने कारण अनेकों र्दुघटना हो चुकी है एवं अंधेरे के कारण अपराधों में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। बताया कि, शहर में नाली नाले की सफाई सुचारू रूप से न होने के कारण सड़कों पर नाली नालों का गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है। जिससे भंयकर बीमारी होने की निरन्तर आशंका बनी हुई है तथा नागरिकों को आना जाना भी बड़ा मुश्किल हो गया है।

ज्ञापन सौंप रहे सदस्यों ने मांग करते हुए कहा कि इन सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाया जाए। ताकि शहरवासियों को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। ज्ञापन देने वालों में सरदार मंजीत सिहं कोछड़, राजू रौदिया, राजेन्द्र सिंह यादव, राजकुमार, पंकज वर्मा, उपदेश, चतरसेन आदि उपस्थिति रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

सस्ता घर खरीदने का मौका, मात्र 8 लाख रुपए में मिलेंगे फ्लैट

आवास एवं विकास परिषद द्वारा जागृति विहार एक्सटेंशन...

मेरठ: नगर निगम संपत्ति अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई

संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ ही...

वीआईपी वार्ड तक सिमटा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान !

नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर के...