– आज भामाशाह पार्क में पांच दिवसीय मेरठ महोत्सव का अंतिम दिन, हर दिन जुटी भारी भीड़
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जिला प्रशासन की ओर से मेरठ में पहली बार हो रहे पांच दिवसीय मेरठ महोत्सव का आज सिंगर शंकर महादेवन की बॉलीवुड नाइट के साथ समापन हो जाएगा। इस दौरान संगीत प्रेमी मशहूर गीतकार शंकर महादेवन की आवाज और झलक पाने के लिए हजारों की तादाद में समारोह स्थल पर पहुंचेंगे और इस दौरान वहां जमकर मस्ती की जाएगी।
बुधवार को पास और जगह पाने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही महोत्सव पर पहुंचनी शुरू हो गई। हालांकि, कार्यक्रम के दौरान सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उचित प्रबंध किए गए थे। ताकि, किसी भी तरह की अव्यवस्थाओं और असुविधाओं से समय रहते निपटा जा सके।
बताया जा रहा है कि समारोह के आखिरी दिन प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह मौजूद रहेंगे। वहीं, डीएम दीपक मीणा की पहल पर पहली बार क्रांतिधरा पर आयोजित किया गया मेरठ महोत्सव बुधवार यानी आज रात में समाप्त हो जाएगा।
समापन समारोह में मौजूद रहने के लिए प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह मेरठ पहुंच रहे हैं। पहले वह भामौरी गांव जाएंगे। वहां शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण एवं संग्रहालय निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने के बाद मेरठ आएंगे।
उपनिदेशक पर्यटन विभाग प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि इसके बाद पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री शाम को मेरठ महोत्सव के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। दूसरी ओर मेरठ महोत्सव में शाम को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सिंगर शंकर महादेवन शिरकत करेंगे। जिन्हें देखने के लिए ना केवल युवाओं में बल्कि, आम लोगों में भी खासा क्रेज देखा जा रहा है।