- करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलसे,
- मचा हाहाकार,
- 1 घंटे बाद पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां।
शारदा न्यूज, मेरठ। जय देवीनगर स्थित एक मकान में आग लगने के कारण होमगार्ड जिंदा जल गया जबकि आग बुझाने मोहल्ले के करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, इसके बाद मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने मकान का गेट तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को फोन करते रहे लेकिन घटना के बाद भी दमकल विभाग करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंचा। तब तक आसपास के लोग आग पर काबू पा चुके थे।
नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित जय देवीनगर गली नंबर 6 में श्रीपाल सिंह 52 वर्ष पुत्र श्याम सिंह का मकान है। श्रीपाल के साले राजू ने बताया कि उनके भतीजे की तबीयत खराब होने के कारण पूरा परिवार नोएडा स्थित गांव फोरा में चला गया था। घर पर होमगार्ड श्रीपाल अकेले थे और होमगार्ड श्रीपाल बैठक में सोए थे बैठक में एक सिलेंडर भी रखा हुआ था राजू ने बताया कि रात्रि करीब 3:00 बजे के आसपास आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि लपटे दूर-दूर तक देखी जा सकती थी। राजू ने बताया कि आसपास के लोगों ने उन्हें फोन पर जानकारी दी। जिसके बाद मृतक होमगार्ड श्रीपाल के परिवार के साथ मेरठ के लिए रवाना हो गए। मेरठ पहुंचने पर पता चला कि होमगार्ड श्रीपाल आग के कारण जलकर राख हो चुके हैं।
श्रीपाल के बेटे अवनीश के अनुसार जब मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया तो करीब एक दर्जन लोग आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि वह घटना की जानकारी दमकल विभाग को देते रहे लेकिन घंटे बाद दमकल विभाग की करीब एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बैठक में एक सिलेंडर भी मौजूद था जो धमाके के साथ फट गया। वहीं पड़ोस के रहने वाले मोनू का कहना है कि श्रीपाल होमगार्ड में नौकरी करते थे और उनकी ड्यूटी सीसीएस यूनिवर्सिटी में चल रही थी।
श्रीपाल के मकान के सामने दीपक पंडित का मकान मौजूद है आग की चपेट में दीपक का मकान भी आ गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चे झुलस गए, घटना की जानकारी के बाद मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। वहीं लोगों ने आग पर पानी डालकर आग को बुझाने का भी प्रयास किया।
लोगों का आरोप है कि अगर समय रहते दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच जाती तो शायद श्रीपाल को बचाया जा सकता था।
आग बुझाने के चलते पड़ोस का रहने वाला राकेश उर्फ पप्पू पुत्र रामपाल, अभिनव पुत्र रंजीत कुमार, राधा पुत्री रंजीत कुमार, दीपक कुमार पुत्र हुकम सिंह, सारिका पुत्री हुकम सिंह, बबली पुत्र सुखबीर सिंह, रवि सहित सागर और जयपाल सैनी आदि लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं वहीं राधा की हालत गंभीर बनी हुई है उसका मेडिकल हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
नौचंदी थाना क्षेत्र में रविवार तड़के हुआ बड़ा हादसा, जयदेवी नगर में सिलेंडर में लगी आग, 9 लोग झुलसे, एक की मौत, जयदेवी नगर में शिव मंदिर के पीछे की घटना, एक घर में लीकेज के चलते सिलेंडर में लगी आग, घर में रहने वाले व्यक्ति की हुई मौत, व्यक्ति को बचाने पहुंचे पड़ोस के 8 लोग आग में झुलसे, मृतक व्यक्ति के परिवार के अन्य लोग गए हुए थे बाहर, रविवार सुबह 4 बजे के करीब हुआ हादसा, इलाके में मची चीख-पुकार, अफरा तफरी का माहौल।