शारदा रिपोर्टर मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र में मौजूद एटीएम से रुपए निकाल कर घर जा रहे कपड़ा कारोबारी से हथियारबंद बदमाश ने पिस्तौल की नोक पर लूट कर ली। कारोबारी के विरोध करने पर बदमाश ने उसके सिर पर पिस्तौल की बट से हमला कर दिया। हमले में कारोबारी घायल हो गया। उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बदमाश की तलाश कर रही है।