मेरठ: परतापुर में शराब ठेके के सेल्समैन से लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

Share post:

Date:

  •  एसपी सिटी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर किया खुलासा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित शराब ठेके के सेल्समैन से लूट का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए, लूटी हुई रकम बरामद कर ली है। एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बदमाशों ने पहले ठेके की रेकी की उसके बाद घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, बदमाशों के एक साथी का सेल्समैन से विवाद हुआ था इसी के चलते लूट के दौरान बदमाशों ने सेल्समैन की पिटाई भी की थी।

 

 

शुक्रवार को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 13 अगस्त को परतापुर फ्लाईओवर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने ब्रह्मपुरी क्षेत्र के रहने वाले सेल्समैन राजेंद्र सिंह से 13 अगस्त को बाइक सवार तीन बदमाशों ने 1 लाख 94 हजार रुपए लूट लिए थे। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

शुक्रवार को मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर लूट की घटना में शामिल तीन बदमाशों वरुण पुत्र मुकेश, हैप्पी पुत्र जयविंदर निवासीगण अच्छरोंडा और अमन उर्फ भोले पुत्र राजकुमार निवासी परतापुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक लाख ढाई हजार रुपए बरामद किए है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बदमाशों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और बदमाश मजदूरी करते हैं उन्होंने पैसे के लालच में लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसपी सिटी ने बताया कि परतापुर पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन मोबाइल और घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

ये कैसे फुटपाथ, कहीं खड़े ठेले और कहीं बिछी है खाट !

शहर के सभी फुटपाथों पर है रेहड़ी, रिक्शा...

मेरठ: सड़क हादसे में मजदूर की मौत

मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक...

मेरठ: पुलिया धंसने से फंसा ट्रक, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया

शारदा रिपोर्टर मेरठ। घना कोहरा और काम विजिबिलिटी हादसों...