शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर में पड़ोस के रहने वाले दबंगों ने मामूली कहासुनी के चलते महिला पर जानलेवा हमला कर दिया था। दबंगों के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। महिला ने दबंगों की शिकायत थाना पुलिस से की थी, पीड़िता का आरोप है कि थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की है। इसी को लेकर महिला ने मंगलवार को एसएसपी से शिकायत कर मामले में कार्यवाही की मांग की है।
शताब्दी नगर के रहने वाली सुनीता पत्नी सूरज मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। महिला ने एसएसपी को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उसके पड़ोस के रहने वाले दबंग मोहल्ले में खुलेआम गुंडई करते हैं। दबंग से उसका कुछ दिन पहले मामूली विवाद हो गया था। तभी हर्ष, वंश, गौरव ने उसके साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था।
आरोपी हमले के दौरान सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए थे। पीड़ित महिला आरोप है कि थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की है। पीड़ित महिला ने मंगलवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की है। वही एसएसपी ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।