शारदा रिपोर्टर
मेरठ। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर संकाय सदस्यों, एमबीबीएस और नर्सिंग के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इनमें श्रीराम पर आधारित भजन पाठ और मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई। इसके पश्चात सभी संकाय सदस्यों और छात्र छात्राओं ने अयोध्या में किए जा रहे प्राण प्रतिष्ठा के सीधे प्रसारण को देखा।
सोमवार सुबह से ही कॉलेज के प्रांगण में सबसे पहले वैदिक विधि द्वारा यज्ञ किया गया, जिसमें डॉ. वीरोत्तम तोमर पुरोहित की भूमिका और डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक यजमान रहे।
कार्यक्रम के अंत में मेडिकल कॉलेज प्रांगण, प्रशासनिक भवन, आॅडिटोरियम, छात्रावासों और नर्सिंग कॉलेज में दीप प्रज्ज्वलित किए गए।