- जिला किसान कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जिला किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को दिया।
शनिवार को जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी राहुल जड़ोदिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंडलायुक्त को बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत द्वारा एक टीवी साक्षात्कार में देश के किसानों के प्रति हत्यारे बलात्कारी जैसे शब्दों का प्रयोग कर किसानों की भावनाओं को आहत करने का कार्य किया है। पूर्व में भी कंगना रनौत किसानों के प्रति खालिस्तानी जैसे शब्दों का प्रयोग कर चुकी है। किसान दिन-रात मेहनत कर सभी के लिए अन्न पैदा करता है। महामारी के समय भी किसान मौत की परवाह किए बगैर अपने खेतों में लगा रहा। 13 महीने तक अपनी जायज मांगों को लेकर चले किसान आंदोलन में 750 से ज्यादा शहादत देने के बावजूद किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई और अब भाजपा सांसद वह उनके अन्य कार्यकर्ता किसानों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करके किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही राष्ट्रपति से कंगना रनौत की सांसद सदस्यता रद्द करने और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
साथ ही ज्ञापन में किसानों को एमसपी की गारंटी जल्द से जल्द करने, अग्निवीर योजना रदद करने, किसानों के कर्ज व बिजली बिल माफ करने, किसान परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्शनों के बिल में विशेष छूट देने, फसलों का मुआवजा व बकाया दिलवाने की भी मांग की।
ज्ञापन देने में चौधरी, राजकुमार, चौ० खलील, सुजय कराारिय भराला, दीपक तोमर, संदीप, नीरज शर्मा, किशन लोधी, गौतम, पूजा आपला, सोनू रार्मा, हैदर चौधरी, सुन्दर सिह, राकेश शर्मा, निर्मल गुप्ता, संजय कुंवर पाल सिंह संजय कटारिया आदि रहे।