शारदा रिपोर्टर मेरठ। बाईपास बिग बाइट के पास अरिहंत प्रकाशन कार्यालय और साकेत स्थित आवास पर आयकर विभाग के द्वारा छापा मारी की गई।
अरिहंत प्रकाशन के संचालक योगेश चंद जैन का साकेत में निवास है। इनके तीन बेटे दीपेश जैन, रितेश जैन और प्रवेश जैन पूरे व्यापार का संचालन करते हैं।
कॉम्पिटेटिव बुक पब्लिकेशन में अरिहंत प्रकाशन देश के 5 बड़े पब्लिशर्स में नाम है।
इसके साथ ही बताया जा रहा हैं कि योगेश जैन के लिए प्रॉपर्टी डीलिंग कराने वाले सुशांत सिटी निवासी मनोज सिंघल के आवास पर भी आयकर विभाग की टीम मौजूद हैं।
यह पूरी खबर भी पढ़िए-