MEERUT CRIME: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को किया ज़ख्मी, गंभीर स्थिति में महिला को गोद में उठाकर एसएसपी पहुंचा परिवार

Share post:

Date:

शारदा रिपोर्टर, मेरठ– फलावदा थाना क्षेत्र में दबंगों ने घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे दिया। विरोध करने पर दबंगों ने महिला पर जानलेवा हमला बोल दिया जिससे हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर महिला के परिवार वालों ने दबंगों के खिलाफ थाने में मुकदमा कायम कराया। आरोप है कि थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी के चलते सोमवार को पीड़ित परिवार के लोग गंभीर हालत में महिला को गोद में उठाकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और दबंगों को पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

घटना फलावदा थाना क्षेत्र के एक गांव की है जहां 29 सितंबर को पड़ोस के रहने वाले दबंगों ने एक महिला के घर में घुसकर गलत नियत से उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी। पीड़ित महिला के विरोध करने पर दबंगों ने उसे पर जानलेवा हमला बोल दिया था। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद महिला ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल महिला को थाने लेकर पहुंचे और दबंगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने दबंगों पर हल्की धाराओं में मुकदमा लिखा है थाना पुलिस दबंगों की अब तक गिरफ्तारी नहीं कर रही है। सोमवार को महिला के परिवार वाले गंभीर अवस्था में उसे गोद में उठाकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए दबंग पर सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित परिवार को दबंगों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

रालोद नेताओं ने विद्युत कर्मचारियों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विधुत विभाग के कर्मचारियों पर अवैध...

भीम आर्मी ने सिवालखास में कराई सदस्यता

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिवाल विधानसभा के सतवाई गांव मे...

मेरठ: टूटी सड़कों को बनवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कराने की...

मेरठ: सिर में फरसा मारकर हेड कांस्टेबल को किया लहूलुहान

बिजली कनेक्शन काटने गई टीम पर किया पथराव,...