शारदा रिपोर्टर मेरठ। हरियाली संरक्षण ट्रस्ट ने विश्व गौरैया दिवस पर एक महत्वपूर्ण पहल की। मंडी परिसर स्थित पौधशाला में ‘गौरैया मेरे आंगन में’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे वितरित किए गए।
थाना अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि गौरैया पर्यावरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इन्हें नहीं बचाया गया तो आने वाली पीढ़ियां इन्हें सिर्फ किताबों में ही देख पाएंगी। वन क्षेत्राधिकारी सौरभ अवस्थी ने पर्यावरण संतुलन में पक्षियों की भूमिका पर जोर दिया।
भाकियू क्रांतिकारी के राजीव राणा ने सभी पक्षियों और पर्यावरण के संरक्षण का आह्वान किया। हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने कहा कि हर घर में एक सकोरा रखने से हजारों पक्षियों की प्यास बुझ सकती है।