अधिवक्ताओं के हक के लिए एकजुटता से लड़ेंगे लड़ाई

Share post:

Date:

– जिला बार एसोसिएशन मेरठ के तत्वावधान में हुआ प्रदेश के अधिवक्ताओं का महासम्मेलन


शारदा रिपोर्टर, मेरठ– जिला बार एसोसिएशन मेरठ के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रदेश के अधिवक्ताओं का महासम्मेलन हुआ। सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों के अधिवक्ता शामिल हुए। जिन्होंने विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए।

जिला बार एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह एवं महामंत्री आनंद कश्यप ने बताया कि, प्रदेश के सभी जिलों व तहसील के बार पदाधिकारी व अधिवक्ताओं का महासम्मेलन अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए किया गया है। जिला बार एसोसिएशन के महात्मा गांधी सभागार में हुए महासम्मेलन में लगभग 80 जिलों के अध्यक्ष महामंत्री अपने पदाधिकारियों के साथ पहुंचे। इस दौरान अधिवक्ताओं की मांगो एवं उनको मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर चर्चा की गई।

महासम्मेलन में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट, उनके मौलिक एवं संवैधानिक अधिकारों के हनन पर विचार विमर्श किया गया। वहीं, प्रदेश के अधिवक्ताओं के हितों के प्रति न्यायालय एवं शासन, प्रशासन के उदासीन व्यवहार रखने पर विचार विमर्श, न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपयुक्त नियुक्ति के संबंध में भी मंथन हुआ।

न्यायालय कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने और डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाने एवं न्यायालय में कार्य पद्धति व व्यवहार की जानकारी पर भी चर्चा हुई। प्रदेश की बार एसोसिएशन से समन्वय के लिए एक समिति गठन करने पर विचार एवं अधिवक्ताओं को राज्यसभा, विधान परिषद में प्रतिनिधि के अवसर मिलने के लिए विचार विमर्श महासम्मेलन में किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स...

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...