UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों पर बरसाए गए फूल

Share post:

Date:

  • मेरठ जनपद में 102 परीक्षा केंद्रों पर आज से शुरू हुई दो पालियों में परीक्षा,
  • परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल, इंटर की बोर्ड परीक्षाएं आज यानि सोमवार से शुरू हो चुकी है। मेरठ जिले में 102 केंद्रों पर परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिले के 102 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 39432 व इंटरमीडिएट के 40239 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

 

 

आज दोनों ही कक्षाओं का पहला पेपर हुआ। जीआईसी में परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ला ने केंद्र व्यवस्थापक और शिक्षकों के साथ परीक्षार्थियों पर फूल बरसाए। साथ ही अन्य केंद्रों पर भी परीक्षाथियों का स्वागत हुआ। पूरी चैकिंग के बाद एंट्री दी गई।

परीक्षा केंद्रों को 9 जोन, 21 सेक्टरों में बांटा गया है। हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। 6 सचल दल का गठन किया गया है। इस साल प्रदेश में कुल 54 लाख परीक्षार्थी, परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें 27 लाख हाई स्कूल और 26 लाख इंटरमीडिएट के छात्र हैं।

जनरेटर, इंवर्टर की रहेगी व्यवस्था: नकल रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बिना परिचय पत्र के सेंटर में एंट्री नहीं होगी। हर सेंटर पर जनरेटर और इनवर्टर की व्यवस्था रहेगी। आपात स्थिति के लिए एक विशेष समूह बनाया गया है, जिसमें एडीएम सिटी, पुलिस अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संपर्क नंबर शामिल हैं।

बोर्ड परीक्षा के दौरान बिजली कटौती: सरधना तहसील के कस्बा हर्रा में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं। सुबह से बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण स्थानीय निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस बिजली कटौती का सबसे ज्यादा असर बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों पर पड़ा है। स्थानीय निवासी कश्मीर ने बताया कि बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूल जाना था। बिजली न होने से उनकी तैयारी प्रभावित हुई है। स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। नौकरीपेशा लोगों को भी इस कटौती से परेशानी का सामना करना पड़ा है। स्थानीय प्रशासन से इस समस्या का तुरंत समाधान करने की मांग की जा रही है। लोगों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के समय ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

इन विषयों की है परीक्षा

  • सुबह की पाली का समय सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक, दूसरी पाली 2.00 बजे से 5.15 बजे तक है।
  • हाईस्कूल में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी विषय, हेल्थ केयर का पेपर होगा
  • इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान, हिंदी, सामान्य हिंदी विषय का पेपर होगा

किसी भी तरह की दिक्कत, भ्रष्टाचार की यहां करें शिकायत

यूपी बोर्ड परीक्षा के संबंध में सचिव ने कहा है कि परिषद की मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बोर्ड परीक्षा बैठने, प्रवेश पत्र निगर्त करने के लिए परीक्षार्थियों से अवैध धनराशि की मांग के संबंध में शिकायत, अफवाह संज्ञान में आई है। इस संबंध में स्पष्ट किया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा सम्मिलित होने, प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार का अतिरिकत् शुल्क का प्रावधान नही है। इस प्रकार की शिकायत आने पर डीआईओएस द्वारा संबंधित दोषियों के खिलाफ
कार्रवाई भी कराई जाएगी। साथ ही प्रयागराज में हेल्पडेस्क 18001805310 व 18001805312 सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक संचालित हैं।

21 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात

मेरठ मंडल में 416 केंद्रों पर 03 लाख 17 हजार 51 परीक्षार्थी हैं। इसमें दसवीं में एक लाख 62 हजार 535, इंटर में एक लाख 54 हजार 626 परीक्षार्थी हैं। मेरठ जिले में 79 हजार 674 परीक्षार्थी पेपर में शामिल होंगे। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से 1491 केंद्रों पर 10 लाख 47 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। मेरठ में कुल परीक्षा केंद्र 102 बनाए गए हैं। छह सचल दस्ते बनाए गए हैं और प्रत्येक सचल दस्ते में चार सदस्य हैं। कुल मिलाकर 20 सदस्य, छह उनके ऊपर प्रभारी हैं। जिनके दिशा निर्देशन में सचल दस्ते काम करेंगे। इसके अलावा 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, नौ जोनल मजिस्ट्रेट, 102 केंद्र व्यवस्थापक हैं। इसके अलावा चार हजार कक्ष निरीक्षकों की डयूटी लगाई गई है और 17 हजार के लगभग मेरठ मंडल में कक्ष निरीक्षकों की डयूटी लगी है।

एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचेगा स्टाफ

जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों और मजिस्ट्रेट को कड़े निर्देश दिए हैं। परीक्षाएं 12 दिनों में दो पालियों में होना है। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 से 5:15 बजे तक होगी। सभी केंद्रों पर 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी रहेगी और परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले स्टाफ को सेंटर पर आना होगा। प्रधानाचार्य व वरिष्ठ अध्यापक को केंद्र व्यवस्थापक और वाह्य विद्यालय से वाह्य केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है। प्रश्नपत्रों को लीक होने से बचाने के लिए स्ट्रांग रूम को स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही खोला जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...