शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव फफूंडा की रहने वाली एक महिला ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बेटे को झूठे चोरी के मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है।
गांव फफूंडा की रहने वाली मुन्नी ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर बताया कि उसका बेटा वसीम हुमायूं नगर स्थित तबरेज के कारखाने में मच्छरदानी बनाने का कार्य 15 सालों से कर रहा था। सुनीता का आरोप है कि 5 सितंबर को आरोपी तबरेज ने उसके बेटे की जमकर पिटाई करते हुए उसे बंधक बना लिया। बेटे द्वारा जानकारी मिलने पर उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपियों से उसके बेटे को बचाया।
पीड़िता का आरोप है कि घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने आरोपी कारखाना मालिक से सेटिंग कर उसके बेटे के खिलाफ झूठा 20 लाख की चोरी का मुकदमा लिख दिया है।
पीड़िता ने सोमवार को एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़िता को न्याय का भरोसा दिया है।