नौ दिन बाद भी नहीं लगा हत्यारोपियों का कोई सुराग

Share post:

Date:

– घर के बाहर खेलते समय अचानक हो गया था गायब मासूम लकी।


शारदा रिपोर्टर मेरठ। मोदीपुरम में घर के बाहर से अगवा कर नौ साल के लकी की हत्या के मामले में पुलिस अभी खाली हाथ है। लकी की लाश घर से 700 मीटर दूर कुंए से बरामद हुई थी। पुलिस इस मामले में लकी के चाचा समेत छह लोगों से पूछताछ कर रही है। चाचा का एक दोस्त शक के दायरे में है।

दरअसल, मोदीपुरम फेस टू के रहने वाले आकाश सक्सेना का 9 साल का बेटा लकी कक्षा एक का छात्र था। 28 दिसंबर को लकी घर के बाहर खेल रहा था। शाम साढ़े छह बजे वह संदिग्ध हालात में लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी बच्चे के नहीं मिलने पर परिजनों ने पल्लवपुरम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजनों ने बच्चे की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

मंगलवार दोपहर को परिजनों ने एसएसपी आॅफिस पहुंचकर बच्चे की बरामदगी की मांग की थी। जबकि, मंगलवार शाम को बच्चे का शव घर से तकरीबन 700 मीटर दूर एक कुंए में पड़ा मिला था। बच्चे का जहां शव मिला वहां पर ई-कॉमर्स कंपनी का एक बैग मिला। जांच के बाद पुलिस ने पाली गांव के एक युवक को हिरासत में लिया। ये युवक लकी के चाचा अनिल के साथ काम करता है। पुलिस इस युवक के अलावा लकी के चाचा से भी पूछताछ कर रही है।

पुलिस का कहना है छह युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आकाश सक्सेना ढाबे पर काम करते हैं। आकाश की शादी 16 साल पहले पूजा से हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे देव और लकी हो गए।पति-पत्नी में विवाद होने के चलते कई साल पहले वे अलग हो गए। बच्चों को लेकर आकाश अपने भाई अनिल और मां के घर मोदीपुरम ले जाकर रहने लगा। लेकिन अचानक ही यह हादसा हो गया। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि, जल्द ही हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Big News Meerut: एक घर में पांच लोगों के शव मिलने से दहल उठा मेरठ, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में उस...

छावनी क्षेत्र में लागू कराएं टीओडी पॉलिसी, वाजपेयी ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र

- राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रक्षा मंत्री...