मेरठ– मेरठ में आज (28 अक्टूबर) मंडल स्तरीय कॉनक्लेव का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्यल के निर्यातको और उ०प्र० इन्टरनेशनल ट्रेड शो-2024 में सफलतापूर्वक प्रतिभाग करने वाले निर्यातकों/नव निर्यातको/ओडीओपी उत्पादको/महिला/युवा एमएसएमई उद्यमियों को एक साझा मंच प्रदान करते हुए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न निर्यात एवं उद्यम स्थापना सम्बन्धित लाभकारी नीतियों के विषय में जागरूक करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेरठ मण्डलायुक्त सेल्वा कुमारी जे० व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। उसके बाद दीपेन्द्र कुमार उपायुक्त मेरठ उधोग ने आयोजन में आये सभी अतिथियों एवं उद्यमियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए प्रियाशु, बी रिसोर्स परसन भारत मानक ब्यूरो, गाजियाबाद द्वारा लाइसेसिंग प्रक्रिया एवं विभिन्न प्रकार की मानकीकरण की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई एवं उद्यमियों की शंकाओं का समाधान किया गया।
उसके बाद आशीष जैन, डिप्टी डायरेक्टर जनरल, फैडरेशन ऑफ इण्डियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन द्वारा एफआईईओ के उद्देश्यों एवं प्रमुख कार्यों पर प्रकाश डालते हुए निर्यात प्रोत्साहन से सम्बन्धित विभिन्न क्रिया कलापों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की इस श्रृंखला में कुमार अनिमेष डायरेक्टर एण्ड हेड भारत मानक ब्यूरो द्वारा मानकीकरण प्रक्रिया पर व्याख्यान दिया गया। तत्पश्चात् श्री पवन अग्रवाल, संयुक्त आयुक्त निर्यात, उ०प्र० द्वारा उ०प्र० सरकार की निर्यात नीतियों एवं उनके द्वारा निर्यातकों को मिलने वाली विभिन्न वित्तीय सहायता के विषय में अवगत कराया गया। गरिमा सिंह अपर आयुक्त उद्योग, मेरठ मण्डल द्वारा मेरठ मण्डल में उद्योग की सम्भावनाओं पर वकतव्य दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में मण्डल के उ०प्र० अंतरराष्ट्रीय ट्रेडशो-2024 में प्रतिभाग करने वाले निर्यातकों/उद्यमियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। उ०प्र० इन्टरनेशनल ट्रेडशो-2024 में क्रय आदेश प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने मंच पर अपने अनुभव भी साझा किये। इसके पश्चात् मण्डल के निर्यातकों को गेटवे पोर्ट एवं एमडीए योजना के अन्तर्गत मिलने वाली सहायता राशि का चेक वितरित किया गया। अन्त में मुचस अतिथि मण्डलायुक्त महोदया द्वारा मण्डल के समस्त निर्यातकों एवं उ०प्र० अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो के प्रतिभागियों को मण्डल के औद्योगिक विकास में उनके योगदान हेतु बधाई देते हुए आशिर्वचन दिया गया। कार्यक्रम में मण्डल के समस्त प्रमुख औद्योगिक संगठनों एवं उद्यमियों द्वारा उल्लासपूर्वक प्रतिभाग किया गया।