शारदा न्यूज़, मेरठ। वैस्ट एण्ड रोड स्थित मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स ने एक शिक्षाप्रद सत्र आयोजित किया, जिसमें राज्यसभा सांसद, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित ‘परीक्षा पर चर्चा’ का सीधा प्रसारण देखने के विद्यार्थियों के साथ सम्मिलित हुए। ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देशभर में विद्यार्थियों के मानसिक तथा बौद्धिक विकास के साथ-साथ बोर्ड परीक्षाओं के लिए उनका सही नेतृत्व करना भी है।
लक्ष्मीकांत वाजपेयी की गरिमामयी उपस्थिति विद्यार्थियों के शैक्षिक सफलता के प्रति उनके समर्पण को प्रदर्शित करता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरानुसार दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जो कि ज्ञान तथा सफलता का प्रतीक है। इस सार्थक चर्चा के माध्यम से विद्यार्थियों को शैक्षिक सफलता के लिए कार्य नीति तथा अमूल्य उत्प्रेरणा की प्राप्ति हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी ने विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहकर परीक्षाओं की तैयारी करने का सुझाव दिया। उन्होंने अपने प्रेरणाप्रद शब्दों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रचना शर्मा ने सम्माननीय मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के समग्र विकास के मूल मंत्र को दोहराया।
इस प्रेरणादायी सत्र का समापन विद्यार्थियों द्वारा शैक्षिक चुनौतियों का परिश्रम तथा लगन के साथ सामना करने के विश्वास के साथ हुआ।