शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, मेरठ मण्डल की एक बैठक हुई। जिसमें 22 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से शुरू हो रहे प्रदेशव्यापी आन्दोलन को लेकर रणनीति तैयार की गयी।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर्स सहायक अभियन्ताओं के सेवा सम्बन्धी प्रकरण जैसे कि पदोन्नति, स्थायीकरण, ज्येष्ठता निर्धारण, पूर्व विभाग की सेवाएं जोड़ने, विकलांगता दर्ज करने समेत अन्य समस्याओं का कई वर्षों से कोई समाधान नहीं हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की पारदर्शी नीति व मंशा के विपरीत 538 जेई के लिये 1500 सीट खाली होने पर भी मात्र 560 सीटों को खोलना, स्थानान्तरण की सूची प्रसारित न करने समेत 538 जेई के अलग-अलग स्थानान्तरण के आदेश को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड न कर सरकार की मंशा की धज्जियां खुलेआम उड़ाये जाने के विरोध में 22 सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, सिंचाई विभाग के समस्त सदस्यों द्वारा 22 जुलाई से 27 जुलाई तक काली पट्टी बांधकर कार्य किया जायेगा।