Home उत्तर प्रदेश Meerut आगामी बजट में सोनें-चांदी पर आयात शुल्क घटानें की मांग

आगामी बजट में सोनें-चांदी पर आयात शुल्क घटानें की मांग

0
Gold-Silver Price Today

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। 1 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2034-24 को लेकर सरकार बजट पेश करेगी। इस बजट में सोनें-चांदी पर लगने वाले आयात शुक्ल को कम करने की मांग की गई है। करयूनाइटेड ज्वेलर्स एंड मेन्युफैक्चर फेडरेशन ने सरार्फा कारोबार से संबंधित सुझावों और मांगों को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1 फरवरी को पेश होने वाले आगामी केंद्रीय बजट में देश के रत्न और आभूषण क्षेत्र पर विशेष फोकस किया जाए। केंद्र सरकार से बजट 2024 में सोने पर आयात शुल्क घटाकर पांच फीसदी एवं चांदी पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत करने की मांग की गई है। यूनाइटेड ज्वेलर्स एंड मैन्युफैक्चर फेडरेशन अध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल और आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि प्रभावी शुल्क अब 18.45 फीसदी है, जिसमें 12.5 फीसदी आयात शुल्क, 2.5 फीसदी कृषि बुनियादी ढांचा शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here