प्रधानमंत्री से की एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। अधिवक्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।

हाईकोर्ट बैंच मिशन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आये दिन सम्पूर्ण भारत में कहीं न कहीं अधिवक्ताओं की हत्या, उनके साथ मारपीट आम बात हो गयी है। अभी हाल में ही रांची एवं हरदोई में अधिवक्ताओं की हत्या हुई और असमाजिक तत्वों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की घटनायें बढ़ती जा रही है। अधिवक्ता जनता को न्याय दिलाने के लिए अपराधी किस्म के व्यक्तियों के विरूद्ध केस लड़ते हैं, इस कारण अपराधी किस्म के व्यक्ति द्वेशवश अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले, मारपीट आदि कराते रहते हैं। यहां तक कि ऐसे अपराधिक किस्म के व्यक्ति व भ्रष्ट अधिकारी पुलिस अधिकारियों से सांठ गांठ कर अधिवक्ताओं पर झूठे मुकदमें तक कराकर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं का उत्पीडन कराते हैं।

 

जिस कारण अधिवक्ताओं को हडताल के लिए मजबूर होना पडता है, जिससे न्यायिक कार्य में भी बाधा उत्पन्न होती है। अधिवक्ताओं को निर्भीक होकर जनता को न्याय दिलाने एवं हडताल व न्यायिक कार्य में बाधा को दूर करने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की शीघ्र जरूरत है। इस दौरान गजेंद्र त्यागी, संदीप वर्मा, अनुज सेनी, राजेश कुमार राय, नरेश शर्मा, इमरान मेवाती, आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

इंग्लैंड को रौंदने के लिए सूर्या की टीम तैयार

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घुटने पर पट्टी...

करुण नायर का टीम इंडिया में आने का सपना

नायर ने विदर्भ के लिये विजय हजारे ट्रॉफी...

मेरठ कॉलेज में हुई अग्रिम प्रवेश नीति की शुरूआत

बायोटेक डिपार्मेंट में बीएससी बायोटेक संचालित है। शारदा रिपोर्टर...