- भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एसएसपी को दिया ज्ञापन।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाकयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पर मुकदमे की मांग करते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने राकेश टिकैत पर गंभीर धाराओं में मुकदमे की मांग की है। वहीं एसएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राकेश टिकैत पर मेरठ में भड़काऊ भाषण देकर देश व मेरठ में अशांति फैलाने का आरोप लगाया है।