शारदा रिपोर्टर मेरठ। चाइनीज मांझे के विरोध में जनशक्ति फाउंडेशन ट्रस्ट के दर्जनों सदस्य गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डीएम दीपक मीणा को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए इस मौत के मांझे को बंद करने की मांग की।
हाथों में बैनर और पोस्टर लिए जनशक्ति फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने डीएम दीपक मीना से मांग करते हुए कहा कि जनपद मेरठ के विभिन्न इलाकों में बिकने वाला चाइनीज मांझा न केवल इंसानों के लिए खतरनाक है, बल्कि आए दिन पशु-पक्षी भी इसमें उलझ कर गंभीर रूप से चोटिल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि, हाल ही में ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के घर के सामने बाइक से जा रहे युवक की इस मौत के मांझे से गर्दन काटने से उसकी मौत हो गई। जबकि, पीछे बैठा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जबकि, इसके दूसरे ही दिन लालकुर्ती में एक मासूम बच्ची के गले में इस मांझे के लिपटने से 35 टांके आए। जो बेहद दर्दनाक घटना है। उन्होंने कहा कि, यह मौत का मांझा आए दिन लोगों की जान ले रहा है। बावजूद इसके कुछ लोग इसे खुलेआम बेक रहे हैं और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जो बेहद गलत है।
उन्होंने कहा कि, इस मौत के मांझे पर तुरंत रोक लगनी चाहिए और जो भी लोग इस मांझे को बेच रहे हैं, उन लोगों पर भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।