- पत्नी पर भूतप्रेत आने के चलते पति की हत्या का आरोप,
- परिवार वालों की गुहार पर कब्र उखड़ी शव पोस्टमार्टम को भेजा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के परिवार वालों ने पत्नी पर भूतप्रेत आने के चलते उसकी हत्या का आरोप लगाया था और मामले की शिकायत अधिकारियों से कर कब्र उखड़वाकर पोस्टमार्टम करने की मांग की थी। वही आज बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश पर युवक की कब्र को उखाड़कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार वाले अब भी उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की बात कह रही है।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला महिगिरांन के रहने वाले नईमुद्दीन की शादी ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली खुशनुमा से करीब 11 साल पहले हुई थी। खुशनुमा मोइनुद्दीन और बच्चों के साथ ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की पीर वाली गली में 3 साल से किराए के मकान पर रह रही थी। मोइनुद्दीन के तीन बच्चे भी हैं, 7 जनवरी को नईमुद्दीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
खुशनुमा की बहन ने मोइनुद्दीन के परिवार वालों को बताया कि खुशनुमा ने भूतप्रेत आने पर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया है। मृतक के परिवार वालों ने मोइनुद्दीन की पत्नी की बहन की रिकॉर्डिंग कर ली और उसे लेकर अधिकारियों के पास पहुंच गए। तभी से मोइनुद्दीन के परिवार वाले उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं और उसकी कब्र को उखड़वा कर पोस्टमार्टम की मांग कर रहे थे। मंगलवार को जिलाधिकारी ने मोइनुद्दीन की कब्र उखाड़कर उसके पोस्टमार्टम के आदेश कर दिए। उसकी मौत के 41 दिन बाद शव को कब्र से निकाला गया। इस दौरान एसडीएम ब्रह्मपुरी नवनीत गोयल और सीओ ब्रह्मपुरी फोर्स सहित मौजूद रहे।
मोइनुद्दीन को उसके परिवार वालों ने 41 दिन पहले रेलवे रोड चौराहे के पास माई का तकिया पूर्वा महावीर कब्रिस्तान में दफनाया था। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।