मेरठ। राज्य सरकारी द्वारा चलाई जा रही हैल्थ संबंधित योजनाओं को लेकर प्रशासन आम जनता से इनका लाभ उठाने की अपील कर रहा है। मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने विकास भवन सभागार में चिकित्सा विभाग और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं के साथ बैठक की।
सीडीओ नूपुर गोयल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड कैंप, कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केंद्रों में भेजने, क्षयरोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेने व लोगों में इसके प्रति जागरूकता और अन्य आवश्यक स्वास्थ्य संबंधित कार्यों में अपना योगदान देनें की अपील की। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने कहा इन योजनाओं में सहयोग के लिए क्षेत्र के नगरीय प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए। सह समन्वयक प्रिंस अग्रवाल और नीरज कांत मिश्रा आदि मौजूद रहे।