शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर से लेकर देहात तक सभी पर होली का रंग चढ़ गया है। मंगलवार को स्कूल, कॉलेजों में भी जमकर होली खेली गई। शहर के सामाजिक संगठनों ने होली मिलन कार्यक्रमों का आयोजन किया।
पेपर देने के बाद स्कूली बच्चों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे पर खूब अबीर गुलाल लगाया। इस दौरान स्कूली बच्चे खाते उत्साहित दिखे और जमकर मस्ती की।