– अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ध्वस्तीकरण को लेकर उड़ी है सबकी नींद।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। पिछले दस सालों में आवास विकास अवैध निर्माण रोकने में नाकाम साबित रहा। सेंट्रल मार्केट मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से व्यापारी बेचैन हैं और अफसर भी सहमे हुए हैं। अफसर अवैध निर्माण रोकने के लिए महज नोटिस काटकर फाइलों में खानापूर्ति कर रहे हैं। हकीकत यह है कि, विभाग के आसपास आवासीय भवनों में ही कई अस्पताल, रेस्टोरेंट, बेकरी ही नहीं कोठियों में हैंडलूम तक का कारोबार हो रहा है। हालांकि, अब अधिकारी सेंट्रल मार्केट मामले में फाइलें टटोली रहे हैं।