शारदा रिपोर्टर मेरठ। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस आयोजन के संबंध में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियो एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियो के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम करने हेतु सुझाव लिये। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी की सहभागिता से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्थलों के सौंदर्यकरण, सरकारी भवनों की सजावट, साफ-सफाई आदि के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि प्रभात फेरी गांधी आश्रम से इंदिरा चौक, बुढाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर संपन्न होगी।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति राजपाल सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, गणमान्य व्यक्ति सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।