शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसका छोटा भाई उससे इसलिए रंजिश रखता है क्योंकि वह ग्राम पंचायत अधिकारी की नौकरी की तैयारी कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसके भाई ने इसी रंजिश के चलते उस पर जानलेवा हमला कर दिया था। उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी। लेकिन, थाना पुलिस ने आरोपी भाई पर कार्यवाही नहीं की है। पीड़ित ने एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है। एसएसपी ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
एक युवक ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने छोटे भाई पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। युवक ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव स्याल निवासी नवीन ने बताया कि वह ग्राम पंचायत अधिकारी पद की परीक्षा की तैयारी कर रहा है। उसमें प्री का एग्जाम दिया था, जो उसने क्लियर कर लिया है। बताया कि मेंस के एग्जाम की तैयारी करने के लिए उसने कोचिंग ली हुई है। इसी के चलते उसका छोटा भाई नीरज उससे रंजिश रखता है। नीरज कहता है कि जब मैं कुछ नहीं बन पाया, तो तुझे भी नहीं बनने दूंगा। इसी के चलते उसने नवीन पर कुछ दिन पहले जानलेवा हमला कर दिया था।
नवीन ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत उसने थाना भावनपुर पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने आरोपी नीरज पर कार्यवाही नहीं की। नवीन ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए अपने छोटे भाई पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।