शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में शराब पार्टी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी डंडे और पथराव होने लगा। तभी एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बाइक को तोड़ दिया। वही मारपीट और पथराव में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 3 में पिंकी गोस्वामी का स्विमिंग पूल है। बुधवार रात में स्विमिंग पूल पर शराब पार्टी चल रही थी। तभी शराब पी रहे लोगों की पिंकी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इसी दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। मारपीट और पथराव के दौरान पिंकी और उसका दोस्त घायल हो गई। जिसके बाद पिंकी के साथियों ने आरोपियों की बाइक को तोड़ दिया।
वही मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपियों की तलाश कर रही है।