शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन पथिक के दर्जनों सदस्य सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा और सभी समस्याओं के समाधान की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि खेतों में दर्जनों की संख्या में आवारा पशु घूम रहे हैं। जो फसलें बर्बाद कर देते हैं। उन्होंने कहा कि खेती करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले यंत्र और खाद्य पदार्थों के दाम इतने बड़े हुए हैं कि किसान को कुछ भी खरीदने से पहले हजार बार सोचना पड़ता है। जबकि, महंगाई इस समय चरम पर है। जिससे किसानों की कमर टूटी हुई है।